9.2 C
New York
Friday, October 18, 2024

17 मई को खोले जाएंगे ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट

हिमाचल ब्रेकिंग, नई दिल्ली: केदारनाथ धाम के कपाट 17 मई को खोल दिए जाएंगे। महाशिवरात्रि के अवसर पर उखीमठ में पूजा की गई और पंचाग की गणना के बाद ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट खोलने का महूरत निकाला गया, इसके बाद घोषणा की गई। पिछले साल नवंबर में केदारनाथ धाम के कपाट छह महीने के लिए बंद कर दिए गए थे। 17 मई सोमवार सुबह पांच बजे कपाट खोल दिए जाएंगे। कपाट खुलने से पहले गद्दीस्थल उखीमठ से केदारनाथ का यात्रा कार्यक्रम भी जारी कर दिए गए हैं। केदार बाबा की चल विग्रह डोली 14 मई को ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से केदारनाथ धाम के लिए निकलेगी। इसी दिन फाटा में उत्सव यात्रा का पहला पड़ाव होगा। अगले दिन 15 मई को गौरीकुंड में ठहरेगी और 16 मई शाम को चल विग्रह डोली केदारनाथ धाम पहुंचेगी।

निकाली जाएगी चल विग्रह डोली
देवस्थान बोर्ड द्वारा ने बताया कि इस साल केदारनाथ धाम के कपाट 17 मई को सोमवार सुबह 5 बजे भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे। इसके साथ ही कपाट खुलने से पूर्व शीतकालीन गद्दीस्थल उखीमठ से केदारनाथ का यात्रा कार्यक्रम भी जारी किया है। जिसके तहत केदार बाबा की चल विग्रह डोली 14 मई को ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से केदारनाथ धाम के लिए निकलेगी। 14 मई को फाटा में उत्सव यात्रा का पहला पड़ाव होगा। 15 मई गौरीकुंड में ठहरेगी और 16 मई की शाम को चल विग्रह डोली केदारनाथ धाम पहुंचेगी। केदारनाथ समेत चारों धामों के कपाट सर्दियों में बंद कर दिए जाते हैं और फिर उनको अप्रैल.मई में भक्तों के लिए खोद दिए जाते हैं।

पुजारियों को दी गई है जिम्मेदारी
उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम् प्रबंधन बोर्ड ने बताया है कि इस शुभ अवसर पर पंचकेदार के मंदिरों के पुजारियों को पूजा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साल 2021 में बागेश लिंग को केदारनाथ धाम के पुजारीए जबकि मदमहेश्वर में पुजारी शिवलिंग स्वामीए विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी में पुजारी शशिधर लिंग और ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में पुजारी गंगाधर लिंग पूजा करेंगे। वहीं पुजारी शिवशंकर लिंग उखीमठ में अतिरिक्त में रखा गया है।

इस दिन खोले जाएंगे बदरीनाथ धाम के कपाट
देवस्थानम बोर्ड ने बताया कि श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 18 मई को प्रातरू 4 बजकर 15 मिनट तथा श्री गंगोत्री.यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया 14 मई को खोले जाएंगे। उखीमठ में महाशिवरात्रि के पर्व पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ दर्शन को पहुंचे थे।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,878FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
www.classicshop.club

Latest Articles