नई दिल्ली। अब चिंता करना जरूरी हो गया है। ब्रिटेन में आफत बन चुका कोरोना का नया स्ट्रेन भारत में भी पहुंच गया है। देश में 20 और मामले कोरोना के लिए स्ट्रेन के पाए गए हैं। इसके साथ ही अब भारत में कुल मामलों की संख्या 58 पहुंच गई है।
चिंता की बात है कि एक तरफ कोरोना के मामले कम हो रहे हैं, वहीं नए स्ट्रेन के मामलों में इजाफा होने लगा है। ब्रिटेन से लौटे यात्रियों के सैंपल पुणे की लैब में भेजे गए थे। जहां से इन मामलों की पुष्टि हुई है। वहीं सरकार का कहना है कि इन यात्रियों के संपर्क में आए लोगों की तलाष के लिए भी एक अभियान चलाया जा रहा है, ताकि इस बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके।
बता दें कि ब्रिटेन सरकार ने संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए फिर से लाॅकडाउन की घोषणा कर दी है। इसकी फरवरी तक जारी रहने की संभावना है। डेनमार्क, नीदरलैंड, इटली, कनाडा, स्पेन में कई लोग इस वायरस से संक्रमण का शिकार हो चुके हैं।
ब्रिटेन से उड़ानें शुरू करने पर पुनर्विचार किया जाए
देश में बढ़ रहे मामलों को देखते हुए राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने सात जनवरी को ब्रिटेन से दोबारा शुरू की जा रही उड़ानों के फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सरकार को सोचना चाहिए कि बीते साल यदि विदेशों से उड़ानों को शुरू में ही रोक दिया होता तो आज यह स्थिति पैदा नहीं होती।