हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना की दूसरी लहर के शुरू होते ही शहरों के साथ-साथ गांवों में भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ताजा मामले में नादौन ब्लॉक की बल्डूहक पंचायत के कोहाल गांव में शादी समारोह के बाद दूल्हे समेत 21 लोग एक साथ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमित लोगों में दूल्हे के परिजन भी शामिल हैं।
इस पंचायत में अब कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़़कर 26 हो गई है। बताते चलें की गांव में एक मई को शादी समारोह था। इस समारोह में परिजनों ने खाना पकाने के लिए महिला को पहले ही घर बुला लिया था। महिला का काम शादी में आए रिश्तेदारों को खाना देने का था। इसी दौरान उस महिला के पति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई थी। इसके बाद महिला को वहां से घर भेज दिया गया था।
10 मई को शादी समारोह में शामिल हुए लोगों के सैंपल लिए गए। बुधवार को रिपोर्ट आने के बाद 21 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें अधिकतर लोग शादी समारोह में भाग लेने वाले हैं। अब विभाग ने जांच तेज कर दी है। इन रिश्तेदारों के प्राथमिक संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान की जा रही है।
गांव में अचानक संक्रमितों की संख्या बढ़ जाने से दहशत का माहौल है। इससे पहले कुछ दिनों में पंचायत में 10 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। यह लोग अब आइसोलेशन पीरियड पूरा कर चुके हैं। पंचायत प्रधान निमो देवी और उपप्रधान सरवन सिंह ने बताया कि संक्रमित लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है। प्रशासन की ओर से जारी किए नियमों का पालन यकीनी बनाया जा रहा है।