नई दिल्ली। देश में कोरोना का खतरा फिर से गहराता जा रहा है। कई राज्यों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना को लेकर महाराष्ट्र में स्थिति चिंतनीय होती जा रही है। महाराष्ट्र के वाशिम जिले में 24 घंटे में 318 नए मरीज मिले हैं। इनमें से 190 छात्र कोरोना पाॅजिटिव हैं। सभी छात्र एक हाॅस्टल में रहते हैं। यहां पहले 39 छात्र कोरोना पाॅजिटिव थे। इस खबर के बाद स्कूल प्रशासन सकते में आ गया है। जिला प्रशासन ने पूरे स्कूल परिसर को कंटेनमेंट जोन घोशित कर दिया है। कोरोना पाॅजिटिव पाए गए छात्र अमरावती जिले के दूरदराज के इलाकों से हैं।
मंुबई में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। प्रभारी मंत्री असलम शेख ने मुंबई में लाॅकडाउन के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि लोगों ने नियमों का पालन नहीं किया तो लाॅकडाउन ही एक रास्ता बच जाएगा। यहां बिना मास्क घर से निकलने पर चालान किया जा रहा है। राज्य में बुधवार को आठ हजार कोरोना के मामले सामने आए हैं।
नियमों के उल्लंघन से कोरोना को फैलने का मौका मिल रहा है। शादी-समारोहों में काफी ज्यादा भीड़ इक्ट्ठा की जा रही है। उन्होंने नाराजगी जताई है कि बाजारों और सड़कों पर लोगों का भीड़ दिखाई दे रही है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यहां कोविड सेंटर दोबारा शुरू किए जा रहे हैं।
जिस स्कूल में छात्र कोरोना पाॅजिटिव मिले हैं वहां कुल 346 छात्र हैं। इनमें से 190 छात्र कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले यहां 39 छात्र कोरोना पाॅजिटिव थे। अब यह संख्या बढ़कर 229 हो गई है। जिला प्रशासन कोरोना पर लगाम लगाने की तमाम कोशिशें कर रहा है। लोगों को भी कोरोना पर नकेल कसने के लिए जागरूक होना होगा।