नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन रिकॉर्ड तोड़ केस सामने आ रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामले देश के लिए चिंता का विषय बन गए हैं। कुछ समय पहले काफी हद तक कोरोना के मामलों पर लगाम लग गई थी, लेकिन लोगों की लापरवाही के कारण फिर से मामले बढ़ने शुरू हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 23,285 केस सामने आए हैं, जबकि 117 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही अब कुल मामले 1,13,08,846 पहुंच गए हैं।
बता दें कि वीरवार को कोरोना के 22,854 मामले सामने आए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि बीते 24 घंटे में 117 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है। साथ में यह भी कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में 15,157 लोग ठीक भी हुए हैं। चिंता की बात यह है कि ठीक हुए मामलों से ज्यादा देश में सक्रिय मामलों के आंकड़े ज्यादा बढ़ रहे हैं।
जानकार भी इस बात से चिंतित दिखाई दे रहे हैं कि यदि यही हाल रहा तो सक्रिय मामलों की संख्या ज्यादा हो जाएगी। देश में सक्रिय मामलों की संख्या 1,97,237 है। वहीं अब तक देश में 1,58,306 लोगों की जान कोरोना से जा चुकी है।
कई दिनों से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कुछ दिनों से यह संख्या 18 हजार से ज्यादा थी, लेकिन अब यह संख्या 23 हजार से ज्यादा पहुंच गई है। देश में अब तक कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या 1,09,53,303 हो गई है।