शिमला। कोरोना का खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है। हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में छात्रों की रेगुलर कक्षाएं शुरू होने से पहले कई शिक्षकों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है। मंडी जिले के सरकाघाट क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के 41 अध्यापक कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। सरकाघाट क्षेत्र पहले से ही मंडी में कोरोना के मामलों में सबसे आगे रहा है।
सरकाघाट के कन्या स्कूल, खुडला, बलद्वाड़ा, टिक्करी सिध्याणी, रोपा ठाठर स्कूलों में टीचरों के कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के मामले सामने आए हैं। सरकाघाट के कन्या स्कूल में 11 अध्यापक कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। टिक्करी सिध्याणी स्कूल में 14, खुडला स्कूल में सात, बलद्वाड़ा में सात और रोपा ठाठर स्कूल में दो मामले मिले हैं।
एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने कोरोना के मामलों की पुष्टि की है। उनका कहना है कि कोरोना पाॅजिटिव पाए गए अध्यापकों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। फरवरी माह से स्कूलों में नियमित कक्षाएं शुरू होने वाली हैं। अब ऐसे में एक साथ इतने अध्यापकों का कोरोना पाॅजिटिव आना चिंता का विषय बन गया है। चिंता की लकीरें बच्चों के चेहरों पर भी देखने को मिल रही हैं। हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 57,424 हो गया है। सक्रिय मामले 314 रह गए हैं। अब तक 56,131 लोग ठीक हो चुके हैं। अभी तक इस वायरस से 963 लोगों की मौत हो चुकी है।