शिमला। हिमाचल में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। वीरवार को संक्रमण से 59 लोगों की जान चली गई। इसके साथ ही कोरोना के 4134 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 3817 लोग रिकवर भी हुए हैं। संक्रमण से जान गंवाने वालों की बात करें तो कांगड़ा में 15, ऊना में 13, मंडी में 11, शिमला में पांच, सिरमौर में चार, सोलन में पांच, चंबा में चार, कुल्लू और हमीरपुर में एक-एक मरीज की मौत हुई है।
प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 150673 पहुंच गया है। इनमें से 102499 संक्रमित ठीक होकर घर जा चुके हैं। सक्रिय मामले 40008 हैं और 2118 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
कहां कितने केस
कांगड़ा-1279
सोलन-452
चंबा-374
बिलासपुर-321
मंडी-386
हमीरपुर-330
शिमला-271
सिरमौर-379
ऊना-171
कुल्लू-86
किन्नौर-32
लाहौल-स्पीति-30
कहां कितने सक्रिय केस
बिलासपुर-2962
चंबा-2198
हमीरपुर-2995
कांगड़ा-12258
किन्नौर-420
कुल्लू-963
लाहौल-स्पीति-279
मंडी-4567
शिमला-3557
सिरमौर-3271
सोलन-4041
ऊना-2497
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर के तहत धौलाकुआं स्थित एक कंपनी में एक साथ 65 कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यहां आसपास की कंपनियों से 130 कर्मियों के कोरोना टेस्ट किए गए थे।