बठिंडा|अभिनेत्री कंगना रणौट के खिलाफ पंजाब के बठिंडा में मानहानि का केस दर्ज किया गया है। केस बुजुर्ग महिला किसान महिंदर कौर ने बठिंडा अदालत में दायर कराया है। मामले की सुनवाई 11 जनवरी को होगी। बता दें कि डेढ़ महीने पहले भाकियू उगराहां के बैनर तले किसानों के साथ बठिंडा की बुजुर्ग महिला किसान महिंदरपाल कौर यूनियन का झंडा उठाकर जा रही थी तो उनकी तस्वीर को अभिनेत्री कंगना रणौट ने ट्वीट किया था। कंगना ने लिखा था कि ऐसी महिलाएं 100, 100 रुपये के लिए धरने में शामिल होती हैं।
ये भी पढे: सेना में भर्ती हुए युवक को किडनैप कर जबरन कराई शादी, 26 को थी जॉइनिंग
हालांकि उस समय कंगना के ट्वीट पर काफी विवाद भी हुआ था। बाद में विवाद बढ़ता देख कंगना ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था। पूरे मामले को लेकर महिंदर कौर (80) ने मीडिया के सामने आकर अभिनेत्री कंगना रणौत को जवाब भी दिया था। तब महिंदर कौर ने कहा था कि मैं चाहूं तो कंगना को अपने खेत में नौकरानी रख सकती हूं। कंगना जैसी सात महिलाओं को अपने खेत में मजदूरी पर रखा है। कंगना भी उनके खेत में काम करना चाहें तो वो उन्हें सात सौ रुपये दिहाड़ी देंगी।