नई दिल्ली। कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता। इस बात को सच कर दिखाया है, गुजरात के बनासकंठा जिले की रहने वाली नवलबेन ने। 62 साल की महिला लोगों के लिए प्ररेणास्रोत बन गई हैं। वह हर महीने दूध बेचकर ही लाखों रुपये कमा रही हैं। बीते साल कोरोना के दौर में जहां कई लोग नौकरी से हाथ धो बैठे, वहीं नवलबेन ने नया कीर्तिमान स्थापित कर दिखा दिया कि आत्मनिर्भर कैसे हुआ जाता है।
आंकड़े बताते हैं इस महिला ने पशुपालन और दूध का उत्पादन कर नया रिकाॅर्ड बनाया है। 2020 में नवलबेन ने करीब एक करोड़ 10 लाख रुपये का दूध बेचा है। नवलबेन के पास 80 भैंसें और 45 गाय हैं। इनसे प्रतिदिन एक हजार लीटर दूध मिलता है। नवलबेन का कहना है कि वह हर माह साढ़े तीन लाख रुपये तक कमा लेती हैं।
11 लोगों को मिला रोजगार
नवलबेन की गांव में अपनी ही डेयरी है। इस डेयरी के कारण 11 लोगों को रोजगार मिला है। नवलबेन के चार बच्चे हैं और सभी शहर में पढ़ाई करते हैं। नवलबेन अशिक्षित हैं, लेकिन उनकी इस काबिलियत के लिए उन्हें दो लक्ष्मी पुरस्कार और तीन पादरी पुरस्कार सीएम से मिल चुके हैं।
यह भी पढेंः-
गजब: 33 साल से सिर्फ चाय पी रही यह महिला, लोगों ने ‘चाय वाली चाची’ रख दिया नाम
गजब: 33 साल से सिर्फ चाय पी रही यह महिला, लोगों ने ‘चाय वाली चाची’ रख दिया नाम