नई दिल्ली। लाॅकडाउन के दौरान लाखों लोगों की मदद कर सुर्खियों में आए अभिनेता सोनू सूद मुश्किल में पड़ गए हैं। बीएमसी ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। आरोप है कि उन्होंने छह मंजिला रिहायशी इमारत का होटल में तब्दील करवाया है। जुहू पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है।
बीएमसी की ओर से दी गई शिकायत में कहा गया है कि एबी नायर रोड पर शक्ति बिल्डिंग को होटल में तब्दील कर दिया गया। इस बिल्डिंग का काॅमर्शियल प्रयोग नहीं किया जा सकता। सोनू सूद पर नियमों को दरकिनार करने का आरोप है। बीएमसी ने उन पर इमारत के हिस्से को बढ़ाने और इसके नक्शे में बदलाव करने का आरोप लगाया है।
सोनू सूद ने इस मामले में प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि यूजर चेंज के लिए परमिशन ली थी। उन पर इमारत के हिस्से को बढ़ाने का आरोप है। शिकायत में कहा गया है कि नोटिस के बाद भी सोनू अवैध निर्माण करवा रहे थे।
कोर्ट में अर्जी की दाखिल
बीएमसी के अधिकारियों ने कहा कि नोटिस के बाद भी सोनू मुंबई कोर्ट गए थे। जहां उन्होंने अर्जी दाखिल की थी। उन्हें वहां से अंतरिम राहत नहीं मिल सकी है। मुंबई कोर्ट ने उनको हाईकोर्ट में अपील करने के लिए तीन सप्ताह की मोहलत दी थी। मोहलत बीत जाने के बाद भी न तो अवैध निर्माण हटाया गया और न ही किसी फैसले से पीछे हटे हैं।