23.2 C
New York
Tuesday, September 17, 2024

हिमाचली रिश्ता एप बनाने वाले सतीश लाखामंडल से लड़ेंगे प्रधान का चुनाव, ढोलक के साथ भागड़े की तैयारी

 नगरोटा । पंचायत चुनाव में इस बार युवा काफी आगे आ रहे हैं और दूसरे उम्मीदवारों पर भारी भी पड रहे हैं। खास बात यह है कि कुछ उम्मीदवार अशिक्षित होने के कारण सोशल मीडिया पर कम एक्टिव हैं, जिसका युवा काफी फायदा उठा रहे हैं।
ऐसी ही एक स्टोरी इन दिनों फेसबुक पर छाई हूुई है। हम बात कर रहे हैं नगरोटा बंगवा के तहत आती ग्राम पंचायत लाखामंडल की। यहां यंग सतीश कुमार प्रधानगी के लिए दावेदारी ठोक रहे हैं। उनके कुछ दोस्तों ने बताया कि गांव लाखामंडल के रहने वाले सतीश भागी राम मलान्च के सुपुत्र हैं। वह पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और कंप्यूटर साइंस में एमएससी डिग्री किए हुए हैं। 2020 तक कई बड़ी मल्टी नेशनल कम्पनियो में न केवल भारत वल्कि विदेशो में भी कई प्रोजेक्ट्स पूरे किए हैं। अभी “अनुदान हिमाचली सेवा ” संस्था से जुड़े हुए है जो हिमाचल के विभिन्न भागो में जरुरतमंदो को काफी लाभ पहुंचा रहे है। उनका चुनाव चिन्ह ढोलक है। बता दें कि सतीश कुमार ने एक हिमाचली रिश्ता डॉट कॉम एप भी बनाई है। जिसमें काफी लडके और लडकियां खुद अपने पार्टनर ढूढ रही हैं।
Image may contain: 1 person, text that says 'लाखामण्डल को आदर्श गाँव बनाना मेरा सपना नहीं लक्ष्य है सरकार की हर योजना पहुंचेगी अब घर घर लाखामंडल के किसान नहीं रहेंगे अब उपेक्षित सतीश कुमार उम्मीदवार ,प्रधान पद चुनाव चिन्ह ढोलक S75D 23 SUPER DAY TRACK &FIELD &'
बता दें कि यह एप हिमाचल ही नहीं पूरे देश में प्रचलित है। इस स्टार्टअप के लिए उन्हें मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश द्वारा “यंग माइंड अवार्ड ” से सम्मानित भी किया गया है। खास बात है कि इस स्टार्टअप के माध्यम से उन्होने नगरोटा बगवां में 10 -15 युवाओ को रोजगार भी दे रखा है।
सतीश का एलान, जीता तो खोलुंगा आलू की फेक्टरी
1 सतीश ने बताया कि उन्होनें यहां छोटे किसानो की समस्याओ को बारीकी से समझा है और नगरोटा के आसपास के किसानो के लाभ के लिए एक आलू की चिप्स फेक्ट्री खोलने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
2 सतीश कुमार का विजिन लोकल मार्किट को ऑनलाइन कर के ईकॉमर्स के माध्यम से ग्रामीणों की आर्थिकी मजवूत कर के रोजगार के अवसर पैदा करना भी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,878FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
www.classicshop.club

Latest Articles