नई दिल्ली। सरकार ने कोरोना टीकाकरण को लेकर बड़ी घोषणा की है। कोरोना पर प्रहार के लिए 16 जनवरी को टीकाकरण अभियान शुरू हो जाएगा। सबसे पहले Front Line पर काम कर रहे तीन करोड़ हेल्थ कर्मियों को यह टीका लगाया जाएगा। इसके बाद 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को यह वैक्सीन दी जाएगी। फिर उनका नंबर आएगा जो 50 साल से कम उम्र के हैं और कोरोना से पीड़ित हैं। एक अनुमान के मुताबिक ऐसे लोगों की संख्या 27 करोड़ है।
जानकारी के लिए बता दें कि शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने समीक्षा बैठक बुलाई, जिसमें टीकाकरण को लेकर खाका तैयार किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना टीकाकरण से संबंधित तैयारियों की रिपोर्ट ली और वैक्सीन डिलीवरी मैनेजमेंट सिस्टम की भी जानकारी हासिल की। इस बैठक में कैबिनेट सचिव, प्रधान सेक्रेटरी, हेल्थ सेके्रटरी और दूसरे बड़े अधिकारी शामिल हुए।
79 लाख लोगों ने करवाया रजिस्ट्रेशन
अब 79 लाख लाभार्थियों ने Co-WIN पर रजिस्ट्रेशन करवाया है। इस दौरान देश में तीन चरणों में चलाए गए ड्राई रन से भी सभी को अवगत करवाया गया।
केजरीवाल बोले-फ्री में लगाया जाए टीका
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को केंद्र से फ्री में टीकाकरण करने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट किया कि कोरोना सबसे बड़ी महामारी थी। देश के लोगों को इससे सुरक्षित करना बेहद जरूरी है। कोरोना के दौर में कई लोगों की नौकरियां चली गईं और कई लोग रोजगार छिन गया। ऐसे में लोगों का फ्री में टीकाकरण होना चाहिए। केजरीवाल सरकार यह घोषणा कर चुकी है कि राजधानी में सभी को फ्री में टीका लगाया जाएगा।
यह भी पढेंः-
ब्रिटिश भविष्यवक्ता की चेतावनी-चीन से फिर आएगा नया वायरस
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇