शिमला। सिरमौर जिले के शिलाई में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई, जबकि एक गंभरी रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार कांडो-भटनोल संपर्क मार्ग पर एक गाड़ी 300 फीट गहरी खाई में गिरी। 15 साल के घायल किशोर को पीजीआई भेज दिया गया है।
बताते चलें कि कांडो-बागना मार्ग पर एक बोलेरो बागना की तरफ जा रही थी। इस गाड़ी में चार लोग सवार होकर जा रहे थे। बोहलधार के करीब यह गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गई। इस दौरान तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे में मारे जाने वालों की पहचान बोहल के 15 वर्षीय रोहन, भटनोल के 16 वर्षीय निखिल और बागना के रहने वाले 22 वर्षीय गोलू के रूप हुई है। जबकि 15 साल का हिमांशु बोहल गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल को पहले शिलाई ले जाया गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डाॅक्टरों ने उसे चंडीगढ़ रेफर कर दिया। शिलाई के थाना प्रभारी मस्तराम ने बताया कि हादसे के कारणों का पता किया जा रहा है। एसडीएम शिलाई ने मृतकों के परिवारों को दस-दस हजार रुपये की सहायता देने की बात कही।
यह भी पढेंः-
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
कुल्लूः अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, मनाली ड्यूटी देने जा रहे पुलिस जवान की मौत