- लखनऊ| ; यूपी समेत कई राज्यों में बर्ड फ्लू (Bird Flu) की खबरों के बीच चिकन (Chicken) और अंडों के कारोबार पर बड़ा असर पड़ा है। लखनऊ के चिकन मीट कारोबारी कबीर कहते हैं कि बर्ड फ्लू की आशंकाओं के चलते कारोबार बुरी तरह चौपट होने लगा है।
- पालमपुर के एक होटल में विदेशी डांसर को बुला नेता ने की पार्टी, अफसरों संग परोसी गई ‘लालपरी’
- कारोबारी ने दावा किया बर्ड फ्लू कभी भी मुर्गे से या फिर अंडे (Egg) से नहीं फैलता बल्कि विदेशी पक्षियों और कौवों से फैलता है। उन्होंने बताया कि जो चिकन का मीट 3 दिन पहले तक 180 से 190 रुपये प्रति किलो में बिक रहा था, वह अब सीधे 130 से 140 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।
- अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
- ऐसा ही अंडों का भी है. पहले अंडे की एक ट्रे 190 से 200 तक बिक रही थी और अब वह अब 130 से 140 में बिक रही है।बहरहाल, चिकन हो या अंडा बाजार में दोनों की ही डिमांड कम हो गई है, लेकिन होलसेलर से ज़्यादा पोल्ट्री फर्म मालिक परेशान हैं. देश में 20 करोड़ रुपये से ज़्यादा का यह कारोबार एक सरकारी आदेश पर टिका होता है. साल 2006 से तो कुछ ऐसा ही हुआ था जब पहली बार बर्ड फ्लू ने दस्तक दी थी. बर्ड फ्लू घोषित होते ही सरकार सभी मुर्गियों और अंडों को जमीन में दबाने के आदेश जारी कर देती है।
- कहां कितने रेट क्लिक करें