हमीरपुर। हमीरपुर जिला में बुधवार को आरटी-पीसीआर टेस्ट में 17 व रैपिड एंटीजन टेस्ट में 4 लोग कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। जिला में कुल मिलाकर 21 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि पाॅजीटिव पाए गए लोगों में बड़सर के गांव गारली के तीन लोग 21 वर्षीय युवक, 43 वर्षीय और 53 वर्षीय व्यक्ति, गांव भकरी के दो लोग 67 वर्षीय महिला और 10 वर्षीय लड़का, गांव झरजनी का 50 वर्षीय व्यक्ति, कोटला की 53 वर्षीय महिला, नारा के 45 वर्षीय और 71 वर्षीय दो व्यक्ति, घंगोट का 18 वर्षीय युवक और 12 वर्षीय लड़का, भोरंज के गांव धमरोल की 66 वर्षीय महिला, धंगोटा क्षेत्र के गांव खन्न की 25 वर्षीय महिला और 6 माह का शिशु, गांव अणु कलां की 22 वर्षीय युवती और भरेड़ी क्षेत्र के गांव पल्ही का 23 वर्षीय युवक शामिल है। इनके अलावा मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में भी 68 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक पाॅजिटिव पाया गया है।
रैपिड एंटीजन टैस्ट में 4 लोग निकले कोरोना पाॅजीटिव
हमीरपुर जिला में बुधवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट में 4 लोग कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि बुधवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 93 सैंपल लिए गए, जिनमें से 4 पाॅजिटिव निकले। पाॅजीटिव पाए गए लोगों में मंडी जिले की धर्मपुर तहसील के गांव खौदा का 62 वर्षीय व्यक्ति और 58 वर्षीय महिला, मंडी जिले की तहसील सरकाघाट के गांव हरी का 50 वर्षीय व्यक्ति और अधवानी क्षेत्र के गांव धनोट का 31 वर्षीय व्यक्ति शामिल है।
हमीरपुर के दो वार्डों के 2 मकान बनाए कंटेनमेंट जोन
कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद नगर परिषद हमीरपुर के दो वार्डों के दो मकानों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। एसडीएम डॉ. चिरंजी लाल चौहान ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं। आदेशों के अनुसार वार्ड नंबर एक हीरानगर और वार्ड नंबर 3 प्रतापनगर का एक-एक मकान कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।