5.7 C
New York
Friday, November 22, 2024

आरती राणा ने जीता बीडीसी चुनाव, बोलीं-लोगों ने सेवा का मौका दिया है तो विकास में नहीं आएगी कमी

Himachal Breaking, ज्‍वालाजी। समाजसेवा का इरादा लेकर चुनावी रण में कूदीं आरती राणा को लोगों का भरपूर समर्थन मिला और बीडीसी पद पर जीत दर्ज की। स्वच्छ और ईमानदार छवि की मालिक आरती राणा देहरा के अधवाणी से संबंध रखती हैं और एमएससी बीएड हैं। सबका साथ और सबका विकास का नारा लेकर चुनावी रण में कूदीं ग्राम पंचायत अधवाणी घलौड़ा वार्ड नंबर-14 की ब्लाॅक समिति पद की उम्मीदवार आरती राणा ने 1490 वोट लेकर बड़ी जीत हासिल की है।

790 वोट से हासिल की जीत
अधवाणी घलौड़ा वार्ड नंबर 14 ब्‍लॉक समिति पद के लिए तीन उम्‍मीदवार मैदान में थे। चुनाव में आरती राणा को 1490 वोट मिले। यहां दूसरी उम्‍मीदवार वंदना कुमारी को 700 और तीसरी उम्‍मीदवार लता कुमारी को 280 वोट हासिल हुए। आरती राणा ने एक तरफ मुकाबले में 790 वोट से जीत हासिल की है।

लोगों की सेवा ही भगवान की सेवा
आरती राणा का कहना है कि अच्छी राजनीति के बलबूते पर ही लोगों को आर्थिक और सामाजिक तौर पर सशक्त बनाया जा सकता है। वह लोगों की सेवा को ही भगवान की सेवा समझती हैं। जनता ने सेवा मौका दिया है तो विकास कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं छोड़ी जाएगी।

लोगों से किए वादे जल्‍द पूरे होंगे
आरती राणा का कहा है कि चुनाव प्रचार के दौरान लोगों से वादा किया है कि ग्राम पंचायत अधवाणी घलौड़ा को आदर्श पंचायत के रूप में उभारा जाएगा। लोगों के साथ जो भी वादे किए गए हैं, उनको प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। उनका कहना है कि लोगों की सेवा में जो सुकून मिलता है, वह कहीं और नहीं। सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास रखती हैं ओर भविष्‍य में भी हर काम लोगों को साथ लेकर किए जाएंगे।

पति दिग्विजय राणा भी समाजसेवा करने में पीछे नहीं

दिग्विजय राणा।

बीडीसी सदस्‍य चुनी गईं आरती राणा के पति भी समाजसेवा से जुड़े हुए हैं। केसीसी बैंक के प्रबंधक दिग्विजय राणा का नाम उन लोगों की सूची में शामिल है जो हर वक्त विपदा के समय में आगे बढ़ कर मदद करने के लिए जाने जाते हैं। कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान दिग्विजय राणा ने जरूरमंद लोगों की काफी सेवा की थी। लॉकडाउन के दौरान अधवाणी पंचायत में रह रहे दूसरे राज्‍यों के लोगों की दिग्विजय राणा ने दिल खोलकर मदद की थी। इस नेक कार्य के लिए प्रशासन की तरफ से उनकी काफी सराहना की गई थी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,878FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
www.classicshop.club

Latest Articles