नई दिल्ली। दक्षिणी गुजरात के प्रमुख शहरों में शुमार सूरत से हैरान कर देने वाली खबर आई है। यहां 63 साल के एक व्यक्ति पर कई शादियां करने का आरोप है। व्यक्ति काफी रईस है। आरोप है कि शख्स की जरूरत पूरी नहीं हुई तो उसने सातवीं शादी कर ली। आरोपी की छठी पत्नी ने पुलिस को शिकायत दी है। महिला का कहना है उसके साथ धोखा हुआ है। उससे झूठ बोलकर शादी की गई, जबकि आरोपी की पांच शादियां पहले ही हो चुकी थीं। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
आरोपी अयूब की छठी पत्नी ने कहा कि हाल ही में अयूब ने छठी शादी की, लेकिन जब उसने उसके साथ संबंध बनाने से इनकार किया तो नई समस्या सामने आ गई। देश में लाॅकडाउन चल रहा था तो अयूब के दिमाग में शादी का फितूर पल रहा था। कपलेथा टाउन के अयूब ने दिसंबर तक सातवीं शादी के लिए पत्नी की तलाश शुरू कर दी थी।
दरअसल अयूब को हार्ट और शुगर की बीमारी थी। इसलिए शिकायतकर्ता पत्नी ने कहा कि वह बीमार पति के साथ संबंध नहीं बना सकती। इस स्थिति में आरोपी ने कहा कि पत्नी ने मुझे साथ सोने नहीं दिया। उसे ऐसी महिला की जरूरत है जो उसका ख्याल रख सके। अयूब ने दावा किया पत्नी के इनकार करने के बाद उसे सीने में दर्द रहने लगा। मामला पुलिस तक पहुंचा, क्योंकि छठी पत्नी ने दबाव में आने की बजाय इसकी शिकायत पुलिस को दे दी।
सातवीं शादी यानि नई नवेली दुल्हन आरोपी अयूब से 21 साल छोटी है, जबकि उसकी छठी शादी 42 साल की महिला से हुई थी। शिकायतकर्ता छठी पत्नी का आरोप है कि अयूब ने उसे कई बातों को लेकर अंधेरे में रखा। अब वह सातवीं महिला के साथ रह रहा है।