12.5 C
New York
Monday, November 18, 2024

पहाड़ों की रानी शिमला में 2021 की पहली बर्फबारी, रोहतांग में भी हिमपात, अटल टनल से आवाजाही बंद

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में इस साल 2021 की पहली बर्फबारी हुई है। शिमला शहर में 4 इंच, नारकंडा में 1 फीट व कुफरी में 9 इंच तक बर्फबारी हुई है। रिज मैदान व माल रोड पर ताजा बर्फ गिरी है और सफेदी ही सफेदी छा गई है। रिज मैदान पर ताजा बर्फबारी का पर्यटकों ने खूब लुत्‍फ उठाया और जमकर मस्‍ती की। वीरवार सुबह 4 बजे से ही बर्फबारी का दौर जारी है।

हिमाचल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्‍लिक करें

बर्फबारी से सड़कें बंद, खोलने में जुटा प्रशासन
शिमला में ताजा बर्फबारी के कारण कई सड़क बंद हो गई हैं। ताजा बर्फबारी देखने के लिए पर्यटक शिमला पहुंच रहे हैं, लेकिन सड़कें बंद होने के कारण पर्यटकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बर्फबारी के कारण शिमला जिला का ऊपरी भाग पूरी तरह से कट चुका है। हाालांकि सड़क से बर्फ हटाने के लिए मशीनरी लगाई गई है, लेकिन लगातार बर्फबारी के कारण सड़कों को खोलना मुश्किल हो रहा है। सड़कें बंद होने के कारण सुबह काम के लिए निकले लोगों को अपने गंतव्‍य तक पहुंचना पड़ा।

ऊपरी शिमला में लगभग 200 बसें फंसी

बर्फबारी के कारण ऊपरी शिमला में लगभग 200 बसें फंस चुकी हैं। ऊपरी शिमला के लिए बसों को सुबह से ही वाया बसंतपुर मशोबरा भेजा जा रहा है। मशोबरा में ज्‍यादा बर्फबारी होने के कारण सड़क पर फिसलन बढ़ गई है, जिस कारण यहां जाम जैसी स्थिति बन गई है।

जरा हटके: अनोखी, रोचक व अमेजिंग खबरें पढ़ने के लिए यहां क्‍लिक करें

होटल कारोबारियों व बागवानों के चेहरे खिले
शिमला में हुई ताजा बर्फबारी के कारण होटल कारोबारियों व बागवानों के चेहरे खिल गए हैं। होटल में पर्यटकों के ठहरने से कारोबारी खुश हैं। बागवानों का कहना है कि ताजा बर्फबारी सेब की फसल के लिए वरदान साबित होगी। शिमला शहर और आसपास के पर्यटन स्थलों में बर्फबारी के कराण पर्यटक होटलों में कैद होकर रह गए हैं।

अटल टनल से वाहनों की आवाजाही बंद
कुल्‍लू- मनाली में बर्फबारी के चलते अटल टनल रोहतांग से वाहनों की आवाजाही 5 फरवरी तक बंद कर दी गई है। बर्फबारी देखने पहुंचे पर्यटक फ‍िलहाल सोलंगनाला तक ही जा रहे हैं। अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल व साउथ पोर्टल में 20 सेंटीमीटर, रोहतांग दर्रे पर 30 सेंटीमीटर, मढ़ी में 15 सेंटीमीटर, सोलंगनाला में 10 सेंटीमीटर, कोठी में 3 सेंटीमीटर, गुलाबा में 12 सेंटीमीटर तक ताजा बर्फबारी हुई है।

इसके साथ मनाली ऊंची चोटियों भृगू झील, दशौहर झील, मकरवे, शिकरवे, मनाली पीक, लद्दाखी पीक, सेवन सिस्टर पीक, पतालसू पीक, मांग कोट, हनुमान टिब्बा, हामटा पास, मनाली पास, शलीण धार, पीर पंजाल और धौलाधार में ताजा हिमपात हुआ है।

मनोरंजन, फ‍िल्‍म व बॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्‍लिक करें

पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद बढ़ी शीतलहर
पहाड़ों में हुई ताजा बर्फबारी के बाद शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। प्रदेश के निचले क्षेत्रों में बारिश हुई है, जिससे लोगों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है। बर्फबारी व बारिश से तापमान में गिरावट आई है। प्रदेश में खराब मौसम को देखते हुए प्रशासन ने पर्यटकों व लोगों से पहाड़ों की ओर न जाने की अपील की है। मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार तक खराब मौसम रहने का अंदेशा जताया है। ऐसे में लोगों को एहतियात बरतने को कहा गया है।

Himachal Breaking हर खबर पर हमारी नजर: ताजा खबरों के लिए क्लिक करें इस लिंक पर। यहां मिलेगी आपके मतलब की हर खबर

चंबा और सिरमौर में हिमपात
चंबा और सिरमौर जिले की पहाडि़यों पर ताजा बर्फ गिरी है। चंबा जिले में खज्जियार, सलूणी, भरमौर, होली में बर्फबारी से पहाड़ियां सफेद हो गई हैं। सिरमौर जिले के चूडधार, नौहरा, हरिपुरधार हिमपात हो रहा है।  बर्फबारी से नारकंडा और जलोड़ी जोत बंद हो गया है। किन्नौर, ऊपरी शिमला और आउटर सिराज के ऊंचे क्षेत्रों में हिमपात का दौर जारी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,878FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
www.classicshop.club

Latest Articles