शिमला। अब छठी व सातवीं कक्षा के स्टूडेंट्स भी स्कूल जाने के लिए तैयार हो जाएं। हिमाचल प्रदेश में 15 फरवरी से छठी व सातवीं कक्षा के स्कूल भी खुल जाएंगी और नियमित कक्षाएं लगनी शुरू हो जाएंगी। शिमला में मंत्रिमंडल की बैठक में यह बड़ा फैसला लिया गया है। इसके अलावा पहली से चौथी कक्षा की क्लासेज को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है। पहली से लेकर चौथी के स्टूडेंट्स की पढ़ाई पहले की तरह ऑनलाइन ही जारी रहेगी।
हिमाचल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
31 मार्च तक नहीं पकेगा मिड-डे मील
प्रदेश के सरकारी स्कूल में फिलहान 31 मार्च तक मिड-डे मील नहीं पकेगा। हमीरपुर जिला के एक स्कूल में मिड-डे मील वर्कर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मंत्रिमंडल ने यह फैसला लिया है। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को 31 मार्च तक अपने घर पर बना हुआ भोजन ही स्कूल लाना होगा। पहले से 8वीं कक्षा के बच्चों को मिड-डे मील का सूखा राशन ही दिया जाएगा। इससे पहले भी कोरोना काल में बच्चों को मिड-डे मील का सूखा राशन दिया जा रहा है। इसके अलावा भोजन बनाने में आना वाला खर्च अभिभावकों के बैंक खाते में डाला जाएगा।
जरा हटके: अनोखी, रोचक व अमेजिंग खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सरकाघाट उपमंडल में 8 फरवरी से लगेंगे कक्षाएं
सरकाघाट उपमंडल के तहत बंद पड़े स्कूलों में 8 फरवरी से नियमित कक्षाएं शुरू करवा दी जाएंगी। यहां शिक्षकों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया था।
5वीं व 8वीं से 12वीं तक की चल रही पढ़ाई
हिमाचल के स्कूलों में 5वीं व 8वीं से 12वीं की कक्षाएं पहली फरवरी से नियमित चल रही हैं। थर्मल स्केनिंग के बाद स्कूलों में बच्चों को प्रवेश दिया जा रहा है। इन बच्चों की कक्षाएं कोविड नियमों के तहत के सुरक्षा मानकों के अनुसार चल रही हैं।