शिमला। हिमाचल प्रदेश में स्कूल खुलने के बाद कई शिक्षक कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं। शुक्रवार को भी 37 शिक्षकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। अकेले मंडी जिला में ही शुक्रवार को 36 शिक्षक कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। इनमें पधर उपमंडल से 19, गोहर से 5, सुंदरनगर से एक व सरकाघाट, बल्ह, सदर और धर्मपुर में शिक्षक कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा सिरमौर जिले के ट्रांसगिरि इलाके के एक स्कूल का एक शिक्षक कोरोना पॉजिटिव आया है। कांगड़ा में दो स्कूल कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले हैं। संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार की जा रही है।
हिमाचल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
शुक्रवार को 72 नए मामले
हिमाचल में 72 नए मामले शुक्रवार को सामने आए हैं। इनमें 37 तो शिक्षक ही हैं। हिमाचल में कोरोना से संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा अब 57764 तक जा पहुंचा है। प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 462 है। अब तक कोरोना वायरस से 970 लोगों की जान जा चुकी है और 56316 लोग कोरोना वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। इससे पहले सरकाघाट में लगभग 70 के आसपास शिक्षक कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। यह सभी शिक्षक होम आइसोलेट हैं।
जरा हटके: अनोखी, रोचक व अमेजिंग खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
चंबा में छात्रा पॉजिटिव, 48 घंटे के लिए बंद किया स्कूल
चंबा जिला में वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल साच में एक छात्रा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इस स्कूल को शिक्षा विभाग के निर्देश पर 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। कोरोना से संक्रमित छात्रा के संपर्क में आए स्टूडेंट्स को सात दिन तक होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है। लक्षण दिखने पर स्वास्थ्य विभाग ने छात्रा का टेस्ट करवाया था। इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।