शिमला। हिमाचल प्रदेश के डिग्री कॉलेजों में अब फिर से रौनक लौटने वाली है। प्रदेश के डिग्री कॉलेजों में 8 फरवरी यानि सोमवार से कक्षाएं लगनी शुरू हो जाएंगी। कॉलेजों में स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग की तरफ एसओपी का पालन करना अनिवार्य होगा। शिक्षकों व स्टूडेंट्स की थर्मल स्कैनिंग के बाद ही कॉलेज परिसर में प्रवेश दिया जाएगा। फेस मास्क सभी स्टूडेंट्स व शिक्षकों को पहनना अनिवार्य होगा। कक्षाओं में स्टूडेंट्स को दो गज की दूरी पर ही बिठाया जाएगा। कैंपस में स्टूडेंट्स समूह बनाकर न तो खड़े हो पाएंगे और न ही बैठ पाएंगे।
ज्यादा संख्या होने पर होगा यह प्लान
हर कॉलेज में प्रिंसिपल व शिक्षकों की तरफ से माइक्रो प्लान तैयार किया गया है, जिसके आधार पर स्टूडेंट्स को कॉलेज बुलाया जाएगा। प्रदेश के जिन कॉलेज में स्टूडेंट्स की संख्या ज्यादा है, वहां एक दिन छोड़कर स्टूडेंट्स संख्या के आधार पर बुलाए जा सकते हैं। इसके अलावा मॉर्निंग व इवनिंग सेशन के अनुसार भी कॉलेज में कक्षाएं लगवाई जा सकती हैं।
पहली फरवरी से स्कूलों में लग रही कक्षाएं
हिमाचल प्रदेश में पहली फरवरी से स्कूलों में कक्षाएं लगनी शुरू हो गई हैं। स्कूल पढ़ाई करने के लिए स्कूलों में पहुंच रहे हैं और स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग की तरफ से जारी एसओपी के तहत कक्षाएं लगाई जा रही हैं। एक फरवरी से 5वीं व 8वीं से 12वीं की कक्षाएं शुरू की गई हैं। इसके बाद 15 फरवरी से छठी व सातवीं की कक्षाएं भी लगनी शुरू हो जाएंगी