शिमला। हिमाचल के स्कूल छात्रों के लिए खोल दिए गए हैं और नियमित कक्षाएं लग रही हैं। पहली से चौथी, छठी-7वीं, नौवीं और जमा कक्षाओं के परीक्षा परिणाम 31 मार्च को घोषित कर दिए जाएंगे। इसके बाद कक्षाओं का पहली अप्रैल से नया शैक्षणिक सत्र शुरू करवा दिया जाएगा। नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने पर भी नई कक्षा की पढ़ाई शुरू नहीं करवाई जाएगी, बल्कि एक महीने तक पिछले कक्षा का सिलेबस दोहराया जाएगा। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान पिछली कक्षा का सिलेबस पूरा नहीं हो सका है।
हिमाचल में 8 फरवरी से खुलेंगे कॉलेज, SOP के तहत ऐसे लगेंगी कक्षाएं
स्कूल आने के लिए नहीं डाला जाएगा दबाव
प्रदेश 15 फरवरी से 5वीं से 12वीं तक पूरी कक्षाएं स्कूल में लगने जा रही हैं। शिक्षा विभाग ने स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि स्कूल आने के लिए किसी भी स्टूडेंट्स पर दबाव नहीं डाला जाएगा। स्टूडेंट्स अपने व अभिभावकों की इच्छा के अनुसार ही स्कूल पहुंचेंगे। स्कूलों में स्टूडेंट्स की हाजिरी की अनिवार्यता भी नहीं रहेगी।
हिमाचल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अपने स्टेशन छोड़कर नहीं जाएंगे शिक्षक व प्रिंसिपल
सरकारी स्कूलों में तैनात शिक्षक और प्रिंसिपल आगामी आदेशों तक अपने स्टेशन नहीं छोड़ छोड़ेंगे। उच्च शिक्षा निदेशालय ने जिला उपनिदेशकों को पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं कि सभी शिक्षक और प्रिंसिपल अपने स्टेशन छोड़कर अन्य स्थानों पर न जाएं। कोरोना संक्रमण के मामलों पर रोक लगाने के लिए यह निर्देश जारी किए हैं। शिक्षकों को अपने स्टेशन में रहकर ऑनलाइन या ऑफलाइन पढ़ाई करवानी है। उच्च शिक्षा निदेशालय को शिकायतें मिल रही हैं कि कई शिक्षक, प्रिंसिपल और जिला उपनिदेशक अपने स्टेशन छोड़कर अन्य स्थानों पर चले गए हैं।
मनोरंजन, फिल्म व बॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें