ऊना। जिला ऊना के बरनोह में आग से 17 झुग्गियां जलकर राख गईं। यह सभी झुगिग्यां दूसरे राज्यों से आए मजदूरों की थी। ये मजूदर रोजी-रोटी के लिए हिमाचल पहुंचे थे व यहां मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पाल रहे थे। आग के कारण झुग्गियों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। झुग्गियों में मजदूरों के बिस्तर, खाने-पीने का सामान, कपड़े व नकदी जल गई है।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड टीम की मेहनत से कुछ झुग्गियों को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया। यहां आग के कारण लगभग 7 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आग से सबकुछ राख हो जाने के बाद यहां रहने वाले मजदूर काफी दुखी नजर आए और कईयों की आंखों से आंंसू तक निकल आए।
चंबा में जिंदा जल गया व्यक्ति
प्रदेश के चंबा जिले में एक व्यक्ति कमरे में जिंदा जल गया। सोमवार देर रात सलूणी तहसील के तहत सरोटी गांव में अचानक एक मकान में आग लग गई। यह मकान लकड़ी से बना था, जिस वजह से तीन कमरे बहुत जल्दी ही आग की भेंट चढ़ गए। इस आग की घटना में मस्त राम(35) पुत्र विन्द्रों राम जिंदा जल गया। आग लगने की नसूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास प्रयास किया। इस हादसे के समय मकान का मालिक व उसकी पत्नी कमरे में थे। आग लगने के दौरान ये दोनों ही बाहर निकलने में कामयाब हो गए, लेकिन पड़ोसी जिंदा जल गया। पुलिस ने मृतक के शव को परिजनों के हवाले कर दिया है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच जारी है।