नाहन। आंखों पर मास्क बांधकर 5वीं मंजिल से कूदे कोरोना संक्रमित मरीज की पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हो गई। कोविड केयर सेंटर की 5वीं मंजिल से छलांग लगाने वाला उक्त मरीज मंडी के जोगिंद्रनगर में बैंक में सहायक प्रबंधक के पद पर तैनात था। पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। लेकिन अभी भी यह मामला पुलिस के लिए पहेली ही बना हुआ है।
जानकारी अनुसार सिरमौर जिले में नाहन मेडिकल कॉलेज के समीप आयुर्वेदिक अस्पताल के भवन में बनाए गए कोविड केयर सेंटर कोरोना संक्रमित मरीज का उपचार चल रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उक्त मरीज ने आंखों पर मास्क बांधा और फिर 5वीं मंजिल से छलांग लगा दी। इस दौरान उक्त मरीज गंभीर घायल हो गया था और पीजीआई में इलाज चल रहा था।
उपचार के दौरान मरीज में पीजीआई में दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि कोविड केयर सेंटर के वार्ड से जब यह मरीज कूदने का प्रयास कर रहा था तो इस दौरान एक अन्य महिला ने इसे पकड़ने का प्रयास भी किया था, लेकिन उक्त ने 5वीं मंजिल से छलांग लगा दी थी।