बंगाणा। घर के पास ही बने पानी के टैंक में डूबने से 4 साल के मासूम की जान चली गई। 4 साल का बच्चा पानी के टैंक में झांक रहा कि अचानक उसका पांव फिसला व टैंक में गिर गया। यह दर्दनाक हादसा ऊना जिले के बंगाणा क्षेत्र के करमाली गांव में शुक्रवार सुबह हुआ है। पुलिस बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार करमाली निवासी मुकेश कुमार को बेटा घर के पास ही बनाए पानी के टैंक में झांक रहा था। इस दौरान बच्चे का पांव फिसल गया और संतुलन खोने के बाद वह टैंक के पानी में गिर गया। काफी समय बीतने के बाद जब मां को अपना बच्चा दिखाई नहीं दिया, तो वह उसे ढूंढने लगी। जब बच्चे की मां ने पानी के टैंक में देखा तो बच्चा अंदर गिरा पड़ा था।
बच्चे को पानी में गिरा देखकर मां जोर-जोर से चिल्लाने लगी और बेहोश हो गई। महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवार के अन्य सदस्य पहुंचे तो उन्होंने बच्चे को टैंक से बाहर निकला। इसके बाद वे लोग बच्चे को इलाज के लिए बंगाणा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गए। अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया है।