शिमला। हिमाचल प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में शुक्रवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटकों से लोग घबराकर घरों से बाहर निकल गए। प्रदेश के कई जिलों से भूकंप के झटकों की जानकारी मिल रही है।
प्रदेश के हमीरपुर, कांगड़ा, चंबा, बिलासपुर, कुल्लू, सोलन समेत अन्य जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए।शुक्रवार रात के 10 बजकर 34 मिनट के आसपास आए भूकंप से लोग दहशत में आ गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि भूकंप के झटकों को हिमाचल में भी महसूस किया गया। अभी जानमाल के नुकसान की कहीं से भी कोई सूचना नहीं है। हमीरपुर, सोलन, सिरमौर, ऊना, कांगड़ा, कुल्लू, चंबा आदि जिलों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।
इससे पहले शुक्रवार को ही राजस्थान में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। राजस्थान में भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर तीन 4.3 मापी गई थी। राजस्थान में सुबह 08:01 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र बीकानेर के 420 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में था।