शिमला। हिमाचल में मौसम करवट बदल रहा है। दिन में धूप खिलने के कारण दिन प्रतिदिन तापमान में बढ़ोतरी हो रही है और सर्दी दूर जा रही है। आने वाले दिनों में प्रदेश में धूप खिली रहेगी। हिमाचल प्रदेश में 20 फरवरी तक मौसम साफ रहेगा। छह दिन तक बारिश की की अभी तक कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाल 20 फरवरी को लाहौल-स्पीति व किन्नौर के कुछ क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। इसके अलावा प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा।
खिलेगी धूप और बढ़ेगा पारा
मौसम साफ रहने के साथ ही प्रदेश में धूप खिली रहेगी और पारा धीरे-धीरे बढ़ेगा। लगातार धूप खिलने से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होने का पूर्वानुमान है। दिन के समय अब लोग गर्म कपड़ों से किनारा करने लग पड़े हैं। केवल शाम व रात के समय ही गर्म कपड़े पहन रहे हैं।
छुट्टी के दिन धूप का आनंद उठाया
रविवार की बात करें तो पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहा और लोगों ने छुट्टी के चलते धूप का आनंद उठाया। रविवार को पूरा दिन धूप खिलने के कारण अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है। रविवार को ऊना में अधिकतम तापमान 26.0, बिलासपुर में 24.5, हमीरपुर में 24.2, सुंदरनगर में 24.0, कांगड़ा में 23.5, भुंतर में 23.6, चंबा में 23.0, सोलन में 22.3, नाहन में 21.6, धर्मशाला में 18.4, शिमला में 16.1, कल्पा में 14.0 और केलांग में 5.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।