पालमपुर। सेना में भर्ती के लिए हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थियों को कोविड टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट लाना अब जरूरी नहीं है। अब भर्ती में भाग लेने वाले युवा 72 घंटे पहले बनाया गया प्रमाण पत्र बना सकते हैं। एक प्रमाण पत्र भर्ती में भाग लेने से 72 घंटे पहले का बना होना चाहिए और सरकारी की ओर से बना होना चाहिए। इस प्रमाण पत्र में लिखा होना चाहिए कि अभ्यर्थी में कोरोना को कोई भी लक्षण नहीं है। सेना की यह भर्ती कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में चल रही है।
भर्ती निदेशक कार्यालय पालमपुर कर्नल संदीप सरोही ने कहा कि युवा अब कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट के अलावा किसी सरकारी चिकित्सक का बिना कोई कोरोना लक्षण होने का प्रमाण पत्र भी दे सकते है। यह प्रमाण पत्र 72 घंटे का होना चाहिए।
कांगड़ा व चंबा के युवाओं की चल रही भर्ती
पालमपुर के कृषि विश्वविद्यालय में यह सेना की भर्ती चल रही है। वर्तमान समय में यह भर्ती चंबा व कांगड़ा जिलों की युवा चल रही है। इसके बाद पहली मार्च से मंडी, कुल्लू व लाहौल-स्पीति के युवाओं की भर्ती शुरू होगी।