नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं। इस माह 10वीं बार पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा किया गया है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है। पेट्रोल की देशभर में यह सबसे ज्यादा कीमत है। बता दें कि 47 दिन में 20 बार पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार के दिन दिल्ली में पेट्रोल 30 पैसे और डीजल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। इस प्रकार अब दिल्ली में पेट्रोल 89.29 रुपये और मुंबई में 95.75 रुपये तक पहंुच गया है।
फरवरी माह में ही पेट्रोल-डीजल के दामों में दसवीं बार बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान दिल्ली में ही पेट्रोल 2.99 रुपये और डीजल 3.22 रुपये महंगा हुआ है। जनवरी में भी तेल की कीमतों में दस बार बढ़ोतरी हुई थी। यहां यह देखना भी जरूरी है कि कच्चे तेल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। इसी साल अब-तक कच्चा तेल 21 फीसद महंगा हो गया है।
दुनियाभर में आर्थिक गतिविधियों में सकारात्मक ग्रोथ देखी गई है। इससे भी फयूल की मांग बढ़ी है। वहीं दूसरी ओर सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल पर से एक्साइज ड्यूटी घटाने से मना कर दिया है। यही वजह है कि राजस्थान में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये पहुंच गई है।