Business News: अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं। बेजोस ने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को अमीरी के मामले में पीछे छोड़ दिया है। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक, जेफ बेजोस की कुल संपत्ति 19100 करोड़ डॉलर यानी करीब 14.10 लाख करोड़ रुपये हो गई है। भारत के मुकेश अंबानी की बात करें तो वे दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं।
जनवरी 2021 में मस्क बने थे नंबर वन
अमेजन के जेफ बेजोस पिछले 3 से ज्यादा सालों से लगातार दुनिया के सबसे रईस शख्स बने हुए थे। जनवरी 2021 में मस्क सबसे अमीर बन गए थे। लेकिन अब बेजोस ने फिर बाजी मारी है। जेफ बेजोस इस साल अमेजन के सीईओ का पद छोड़ने वाले हैं। लगभग 30 साल तक इस पद पर रहने के बाद अब वह कार्यकारी अध्यक्ष की नई भूमिका में होंगे। उनकी जगह अमेजन के क्लाउड-कंप्यूटिंग व्यवसाय का संचालन करने वाले एंडी जेसी लेंगे।
26 जनवरी के बाद टेस्ला शेयरों में आई कमी
26 जनवरी के बाद से टेस्ला के शेयरों में दस प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई है। हाल ही में मस्क की कंपनी टेस्ला ने घोषणा की थी कि उसने बिटक्वाॅइन में 1.5 अरब डाॅलर का निवेश किया है। इसके बाद टेस्ला क्रिप्टोकरेंसी को समर्थन देने वाली सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। 2021 में टेस्ला के मालिक एलन मस्क की संपत्ति में अब तक 2050 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ है, जबकि जेफ बेजोस की संपत्ति महज 88.40 करोड़ डॉलर बढ़ी है।