धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षाओं की फाइनल डेटशीट जारी कर दी है। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि 10वीं की परीक्षाएं 13 अप्रैल से 28 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी। 10वीं कक्षा के नियमित, कंपार्टमेंट, श्रेणी सुधार, अतिरिक्त विषय के अलावा 8वीं, 10वीं कक्षा के राज्य मुक्त विद्यालय के परीक्षार्थियों के लिए परीक्षाओं का समय सुबह पौने नौ से 12 बजे तक रहेगा।
10वीं कक्षा की डेटशीट
13 अप्रैल हिंदी
16 अप्रैल गणित
19 अप्रैल विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
20 अप्रैल वित्तीय साक्षरता
22 अप्रैल अंग्रेजी
24 अप्रैल संस्कृत/उर्दू/पंजाबी/तमिल/तेलगू
26 अप्रैल सामाजिक विज्ञान
28 अप्रैल कला-ए (स्केल और ज्योमिति), स्वर संगीत, वाद्य संगीत, गृह विज्ञान, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, कम्प्यूटर साइंस, ऑटोमोबाइलस, सिक्योरिटी, रिटेल, आईटीईएस, कृषि, ट्रैवल एंड टूरिज्म, टेलीकॉम, शारीरिक शिक्षा, बीएफएसआई, प्लंबर, ब्यूटी एंड वेलनेस, मीडिया एंड इंटरटेनमेंट और हेल्थकेयर की परीक्षा।
12वीं की परीक्षाएं 13 अप्रैल से
हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड के तहत 12वीं की परीक्षाएं 13 अप्रैल से 10 मई तक संचालित की जाएंगी। जमा दो कक्षा के नियमित, कंपार्टमेंट, श्रेणी सुधार, अतिरिक्त विषय और एसओएस के परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा का समय दोपहर पौने 2 से 5 बजे तक रहेगा।
12वीं कक्षा की डेटशीट
13 अप्रैल अंग्रेजी
16 अप्रैल रसायन विज्ञान
17 अप्रैल संस्कृत
19 अप्रैल हिंदी
20 अप्रैल दर्शन शास्त्र, फ्रेंच/उर्दू
22 अप्रैल गणित
23 अप्रैल मनोविज्ञान
24 अप्रैल अर्थशास्त्र
26 अप्रैल समाज विज्ञान
27 अप्रैल राजनीति शास्त्र
28 अप्रैल नृत्य, फाइन आर्ट
29 अप्रैल लोक प्रशासन
30 अप्रैल संगीत
1 मई भूगोल
3 मई जीव विज्ञान व अकाउंटेंसी
4 मई वित्तीय साक्षरता
5 मई इतिहास
6 मई ऑटोमोबाइल, हेल्थकेयर, आईटीईएस, सिक्योरिटी, रिटेल, एग्रीकल्चर, ट्रैवल एंड टूरिज्म, टेलीकॉम, शारीरिक शिक्षा, बीएफएसआई, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट
7 मई कम्प्यूटर साइंस, शारीरिक शिक्षा, योगा, आठ को हयूमन इकोलोजी एंड फेमिली साइंस
10 मई बिजनस स्टडी व भौतिक विज्ञान
एसओएस 8वीं कक्षा की डेटशीट
13 अप्रैल अंग्रेजी
16 अप्रैल गणित
17 अप्रैल हिंदी
19 अप्रैल कला
20 अप्रैल विज्ञान
22 अप्रैल संस्कृत, पंजाबी
23 अप्रैल सामाजिक विज्ञान
प्रैक्टिकल परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होंगी
10वीं व 12वीं कक्षाओं के नियमित परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं संबंधित विद्यालयों में लिखित परीक्षा से पूर्व करवाई जाएंगी। 12वीं कक्षा के परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा 24 मार्च से आठ अप्रैल तक तथा 10वीं के परीक्षार्थियों की परीक्षाएं 26 मार्च से आठ अप्रैल तक होंगी।