नई दिल्ली। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सपेशल ट्रेन में पैसों से भरा लाल रंग का ट्रॉली बैग मिला है। बैग में 1.4 करोड़ रुपये मिले हैं। यह बैग ट्रेन के पैंट्री कार में मिला। जब वह सोमवार रात कानपुर पहुंचा तो पैंट्री स्टाफ ने मामले की सूचना जीआरपी को दी। जीआरपी ने बैग को अपने कब्जे में ले लिया।
बैग खोलने पर जीआरपी में हड़कंप मच गया। इसके बाद नोटों की गिनती होने तक मामले को गुप्त रखा गया। नोटों की गिनती का काम मंगलवार रात को पूरा हुआ। इसके बाद इनकम टैक्स अधिकारियों को इसके बारे में जानकारी दी गई। जब पैंट्री स्टाफ को बैग मिला तो इस बात की जानकारी नहीं थी यह नोटों से भरा बैग कहां से आया।
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अभी किसी ने भी बैग पर दावा नहीं किया है। अधिकारी ने कहा कि ट्रेन आगे की यात्रा के लिए आगे बढ़ गई, लेकिन इसके बाद भी किसी ने बैग के गायब होने की रिपोर्ट किसी भी थाने में नहीं लिखवाई।
जानकारी के मुताबिक यह ट्रेन दिल्ली से सोमवार को रात सवा नौ चली और रात दो बजकर 51 मिनट पर कानपुर पहुंची। इसी दौरान पैंट्री कार के कर्मियों ने रेलवे अफसरों को ट्रेन में बैग के पड़े होने के सूचना दी। जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने बैग को कब्जे में ले लिया। मंगलवार रात सवा 12 बजे नोटों की गिनती खत्म हुई। मामले की जांच की जा रही है।