मंडी। राशन लेकर घर जा रहे लोगों की गाड़ी खाई में गिरने से 12 लोग घायल हो गए। हादसा मंडी के सरकाघाट की रोपड़ी पंचायत के नौनू गांव में हुआ है। घायलों में महिलाओं की ज्यादा है। हादसे दो की हालत गंभीर है, उनका इलाज नेरचौक मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। अन्य घायल लोगों का उपचार सरकाघाट के सिविल अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को रोपड़ी पंचायत के नौनू गांव के लोग राशन लाने डिपो गए थे। डिपो में राशन खरीदने के बाद सभी ने एक गाड़ी में राशन रखा और गाड़ी में सवार होकर घर की तरफ निकल पड़े। जब यह लो नौनू गांव में पहुंचे तो चालक ने अचानक गाड़ी से नियंत्रण खो दिया। इससे गाड़ी नियंत्रित होकर लगभग 100 फीट गहरी खाई में गिर गई।
हादसे के दौरान सभी लोग चिल्लाने लगे। लोगों के चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग हादसे वाली जगह पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरू किया। स्थनीय लोगों ने हादसे में घायल लोगों को खाई से बाहर निकाला और सरकाघाट के सिविल अस्पताल तक पहुंचाया। दो लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें इलाज के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।