नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सिपाही की करतूत ने खाकी को शर्मशार कर दिया। यहां हुसैनगंज के वी मार्ट शाॅपिंग माॅल में एक सिपाही ने वर्दी के नीचे तीन नई शर्ट पहनीं और वहां से भागने की कोशिश करने लगा। जैसे ही सिपाही गेट पर पहुंचा तो मेटल डिटेक्टर पर शर्ट के बारकोड से अलार्म बज पड़ा। अलार्म के बजते ही माॅल के स्टाफ ने उसे धर-दबोचा और पिटाई कर दी। कुछ लोग वीडियो बनाने लग पड़े।
घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने सिपाही को सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने सिपाही को पीटने वाले लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने को भी कहा है। बता दें कि घटना 21 फरवरी की है। गोमतीनगर विस्तार थाना में तैनात सिपाही आदेश कुमार माॅल में शाॅपिंग करने गया था। उसने ट्रायल रूम में एक के ऊपर शर्ट पहन लीं और उसके बाद वर्दी पहन ली।
माॅल से निकलने पर नई शर्ट पर लगे बारकोड की वजह से मेटल डिटेक्टर ने अलार्म बजा दिया। माॅल की सिक्योरिटी और स्टाफ ने जब उसकी तलाशी ली तो वर्दी के नीचे तीन नई शर्ट पहनी हुई थीं। इतने में यहां लोगों की भीड़ भी एकत्रित हो गई और चोरी पकड़े जाने पर माॅल के स्टाफ ने सिपाही की पिटाई कर दी। वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया। बाद में सिपाही ने अपनी गलती मानते हुए शर्ट की कीमत अदा कर दी थी। सिपाही की इस करतूत से साहब बहुत नाराज हैं। इससे पुलिस की छवि धूमिल हुई है। इसलिए सिपाही को निलंबित भी कर दिया गया है।