ऊनाः डेरा बाबा बड़भाग सिंह में 21 मार्च से 31 मार्च तक मैड़ी मेला लगने जा रहा है। जिला प्रशासन ने कोरोना को लेकर कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं। प्रशासन का कहना है कि मेले के दौरान एक या इससे अधिक दिन यहां रुकने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। कोरोना के लक्षण पाए जाने पर मरीजों को आइसोलेट किया जाएगा। प्रशासन की ओर से लोगों को मास्क भी प्रदान किए जाएंगे।
बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को मेले में प्रवेश के लिए स्वास्थ्य केंद्र की ओर से दिए गए कोरोना फिटनेस प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करने होंगे। इस दौरान श्रद्धालुओं को सामाजिक दूरी का पालन भी करना होगा। डीसी ऊना राघव शर्मा ने कहा कि मेले में बिना मास्क आने वाले श्रद्धालुओं को पांच हजार का जुर्माना किया जाएगा।
उपायुक्त राघव शर्मा ने कहा कि मैड़ी मेले को लेकर एसओपी जारी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा परिसर को प्रतिदिन सैनिटाइज किया जाएगा। मेले में संगठित रूप से भजन, गायन और भंडारे पर प्रतिबंध रहेगा। इस दौरान 65 साल से अधिक के व्यक्ति, दस साल से कम उम्र के बच्चे और गर्भवती महिलाओं को प्रबंधन की ओर से उनके स्नान और पर्यटन स्थलों पर जाने से रोकना होगा। डीसी ने कहा कि होटल और रेस्तरां के प्रबंधकों को भी श्रद्धालुओं की थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था करनी होगी। यहां बिना मास्क प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।