धर्मशाला। टांडा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में मरीजों को जल्द ही स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। डाॅ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में सामान्य ओपीडी पहली मार्च से शुरू हो जाएगी। सामान्य ओपीडी शुरू होने से छह जिलों के लोगों को फायदा मिलेगा। कोरोना महामारी के कारण यहां कोरोना से संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा था, लेकिन अब यहां भर्ती मरीजों को कोविड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है।
11 महीने से बंद थी ओपीडी
टांडा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में सामान्य ओपीडी ब्लॉक पिछले 11 महीने से बंद पड़ी थी। हिमाचल में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए सरकार ने टांडा मेडिकल कॉलेज को कोविड अस्पताल का दर्जा दिया था। यहां कोरोना से संक्रमित गंभीर मरीजों का इलाज किया जा रहा था। सुपर स्पेश्येलिटी ब्लॉक की ऊपरी मंजिल पर कोविड वार्ड बनाया गया था। यहां सिर्फ गंभीर मरीजों की ही जांच की जा रही थी और इमरजेंसी ऑपरेशन ही किए जा रहे थे।
मेडिकल कॉलेज में ऐसे बनेगी पर्ची
टांडा मेडिकल कॉलेज में जो भी मरीज चेकअप के लिए पहुंचेंगे, उनकी पर्ची कोविड पास बनने के बाद ही बनेगी। कॉलेज के इमरजेंसी ब्लॉक में मरीज का कोविड पास बनेगा और यहां ही पर्ची बनेगी। यहां मरीजों की स्क्रीनिंग की जाएगी और मरीज व बीमारी की जानकारी हासिल करने बाद डॉक्टर कोविड पास बनाएंगे।