28.3 C
New York
Friday, September 20, 2024

मंडी में 150 करोड़ से होगा भव्य शिवधाम का निर्माण, मुख्यमंत्री जयराम ने किया शिलान्यास

मंडी। मंडी में शिवधाम का निर्माण 150 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया जाएगा। हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी के कांगणीधार में बनने वाले शिवधाम की आधारशिला रखी। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिला मंडी में आने वाले पर्यटकों के लिए यह आकर्षण का केंद्र बनेगा। यह शिवधाम मंडी के साथ-साथ देश के लोगों के लिए भी एक अनूठा स्थान बनकर उभरेगा।

उन्होंने कहा कि इस परियोजना के प्रथम चरण के कार्य को 40 करोड़ की लागत से पूरा किया जाएगा। इस दौरान सीएम जयराम ने 100 करोड़ की लागत से यू-ब्लाॅक के पास सार्वजनिक निजी सहभागिता से बनने वाली बहुमंजिला पार्किंग की आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि बहुमंजिला पार्किंग से शहर के लोगों व पर्यटकों को सुविधा होगी। राज्य को वन विभाग की मंजूरी मिलते ही मंडी शहर में 27 करोड़ रुपये की लागत से अनाज मंडी का निर्माण किया जाएगा।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि वित्त आयोग ने भी मंडी के ग्रीन फिल्ड हवाई अड्डे के लिए एक हजार करोड़ और kangra हवाई अड्डे के विस्तार के लिए 400 करोड़ रुपये की सिफारिश की है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांगणीधार में शिवधाम को 9.5 हेक्टेयर क्षेत्र में बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिवधाम में 12 ज्योतिर्लिंग के प्रतिरूप, भगवान शिव और गणेश की मूर्ति की स्थापना की जाएगी। म्यूजियम, फूड कोर्ट, हर्बल गार्डन, नक्षत्र वाटिका, आरिएंटेशन केंद्र और कार पार्किंग का निर्माण किया जाएगा।

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी शहर के लिए 82.18 करोड़ रुपये की जलापूर्ति योजना से शहर के 50 हजार से ज्यादा लोगों को बेहतर जलापूर्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि एशियन विकास बैंक के सहयोग से मंडी शहर के सौन्दर्यीकरण पर 40 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। कांगणीधार में 30 करोड़ रुपये की लागत से संस्कृति सदन भी बनाया जा रहा है। यह सभी परियोजनाएं मंडी शहर को राज्य का प्रमुख पर्यटन स्थल बनाने में सहायक सिद्ध होगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,878FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
www.classicshop.club

Latest Articles