शाहपुर। नौकरी तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। आईटीआई पास युवा आईटीआई शाहपुर में 9 मार्च को अपना इंटरव्यू दे सकते हैं। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में लुधियाना की रालसन इंडिया लिमिटेड कंपनी की तरफ से इंटरव्यू लिए जाएंगे। आईटीआई शाहपुर के प्रिंसिपल इंजीनियर तरुण कुमार ने बताया कि कैंपस साक्षात्कार में इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, ट्रैक्टर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, मैकेनिक मोटर व्हीकल, फिटर और वेल्डर व्यवसायों के आइटीआइ पास युवा भाग ले सकते हैं। कैंपस साक्षात्कार आइटीआइ शाहपुर में 9 मार्च को सुबह 9:30 बजे शुरू होगा।
यह होनी चाहिए योग्यता
कैंपस इंटरव्यू में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अभ्यर्थियों की ऊंचाई पांच फीट दो इंच या इससे ज्यादा होनी चाहिए। कंपनी में 50 पद टायर बिल्डिंग मशीन ऑपरेटर के भरे जाएंगे।
यह दस्तावेज लाएं साथ
कैंपस इंटरव्यू के समय अभ्यर्थियों को 10वीं और आइटीआई पास होने के प्रमाण पत्र, रिज्यूम, आधार कार्ड, एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज पंजीकरण पत्र, बोनाफाइड हिमाचली प्रमाण पत्र और चार पासपोर्ट साइज फोटोग्राफस अपने साथ लाने होंगे।
सैलरी के साथ मिलेंगे यह सुविधाएं
इंटरव्यू में चुने गए युवाओं को कंपनी नियमित आधार पर रोजगार देगी, जिसकी एवज में इन्हें आठ घंटे की 9500 रुपये मासिक ग्रॉस सैलरी मिलेगी। इसके अलावा बोनस, बॉन्डज, पीएफ, ईएससीआइ और पांच साल बाद ग्रेच्युटी मिलेगी। समय-समय पर उनकी सैलरी में संसोधन भी किया जाएगा। चयनित युवाओं को यूनिफॉर्म, सेफ्टी शूज, रियायती दर पर रहने के लिए कमरा और कैंटीन सुविधा भी प्रदान की जाएगी।