19.6 C
New York
Thursday, September 19, 2024

पंजाब स्‍कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं स्‍थगित, कोरोना के बढ़ते मामलों को देख लिया बड़ा फैसला

चंडीगढ़। पंजाब में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। पंजाब स्‍कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं एक महीने के लिए स्‍थगित कर दी हैं। पंजाब स्‍कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं अब महीने बाद ली जाएंगी। पंजाब शिक्षा बोर्ड की नई डेटशीट के अनुसार 10वीं की परीक्षाएं 4 मई से और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 10 अप्रैल से शुरू की जाएंगी।

यहां मिलेगी पूरी जानकारी
पंजाब स्‍कूल शिक्षा बोर्ड के तहत परीक्षाओं व अन्‍य जानकारी बोर्ड की बेवसाइट http://www.pseb.ac.in पर ले सकते हैं। बोर्ड की वेबसाइट के अलावा फोन नंबर पर भी परीक्षा की जानकारी हासिल कर सकते हैं। 12वीं कक्षा की परीक्षा के बारे में जानकारी फोन नंबर 0172 5227151 और 10वीं कक्षा की परीक्षा की जानकारी 0172 5227324 पर हासिल की जा सकती है।

22 मार्च से शुरू होनी थी परीक्षा
पंजाब स्‍कूल शिक्षा बोर्ड के तहत पहले 12वीं कक्षा की परीक्षा 22 मार्च से शुरू होनी थी। अब यह परीक्षा 20 अप्रैल से शुरू होकर 24 मई तक चलेगी। इसके अलावा 10वीं की परीक्षा पहले नौ अप्रैल से शुरू होनी थी। लेकिन अब यह परीक्षा चार मई से 24 मई के बीच में आयोजित होगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,878FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
www.classicshop.club

Latest Articles