मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के जोगिंद्रनगर में कोरोना वैक्सीन लगवाने के एक दिन बाद 72 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। जोगिंद्रनगर के निचला गरोड़ू का रहने वाला यह बुजुर्ग ब्ल्ड प्रेशर व सांस की बीमारी से पीडि़त था। बुजुर्ग को मंगलवार को कोरोना वायरस की डोज दी गई थी।
जानकारी के अनुसार मंडी जिला के जोगिंद्रनगर उपमंडल के तहत निचला गरोड़ू के रहने वाले 72 साल के बुजुर्ग को मंगलवार को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई थी। कोरोना वैक्सीन की डोज लगाने के बाद बुजुर्ग को पूरा प्रोटोकॉल फॉलो करने के बाद घर भेज दिया था। रात के समय बुजुर्ग की तबीयत खराब हो गई। बुजुर्ग के परिजन उसे इलाज के लिए जोगिंद्रनगर अस्पताल ले गए।
जोगिंद्रनगर के सिविल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद बुजुर्ग को रेफर कर दिया गया। इस दौरान एबुलेंस में ही बुजुर्ग की मौत हो गई। जोगिंद्रनगर सिविल अस्पताल के एसएमओ डॉ. आरएल कौंडल का कहना है कि अस्पताल में पहुंचा बुजुर्ग ब्ल्ड प्रेशर और सांस लेने की बीमारी से ग्रस्ति था, जिस वजह से उसकी मौत हो गई।