28.3 C
New York
Friday, September 20, 2024

पंजाब में कोरोना: 10 अप्रैल तक बंद रहेंगे स्‍कूल-कॉलेज, जारी रहेगा नाईट कर्फ्यू

जालंधर। पंजाब में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां यूके स्‍ट्रेन मिलने से संक्रमण और मौतों में लगातार इजाफा हो रहा है। इसी बात को ध्‍यान में रखते हुए मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने कोरोना के कारण लगाए गए प्रतिबंधों को 10 अप्रैल तक बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्‍होंने स्‍वास्‍थ्‍य विभाग को टीकाकरण केंद्रों की संख्‍या बढ़ाने का आदेश दिया है।

यह भी पढ़ें–चारों नगर निगम में जीत हासिल करेगी भाजपा: वीरेंद्र शर्मा

बता दें कि यह प्रतिबंध 31 मार्च तक लगाए गए थे। मुख्‍य सचिव और अन्‍य उच्‍च अधिकारियों के साथ समीक्षा करते हुए सीएम ने कहा कि कोरोना को लेकर स्थिति काफी चिंताजनक होती जा रही है। इसलिए 10 अप्रैल तक प्रतिबंधों को बढ़ा दिया गया है। इस समय अवधि के बाद दोबारा प्रबंधों की समीक्षा होगी, इसके बाद ही आगामी निर्णय लिया जाएगा। सीएम ने कैदियों के लिए जेलों में टीकाकरण मुहिम शुरू करने को कहा है।

राज्‍य में यूके स्‍ट्रेन के मामले ज्‍यादा मिल रहे
ताजा आंकड़ों के अनुसार राज्‍य में यूके स्‍ट्रने के मामले ज्‍यादा पाए जा रहे हैं। एनसीडीसी को भेजे गए 401 पॉजिटिव सैंपलों में से 326 में यूके वायरस मिला है। इसके बाद आईजीआईबी को भेजे गए 95 सैंपलों में से 85 सैंपल यूके स्‍ट्रेन के थे। स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण विभाग के प्रमुख सचिव ने कोरोना की ताजा स्थिति को समीक्षा बैठक में साझा किया। इसमें बताया गया कि कुछ जिलों में पॉजिटिव मामलों और मौतों की संख्‍या तेजी से बढ़ रही है।

पुलिस लाइनों में विशेष टीकाकरण मुहिम की अपील
डीजीपी दिनकर गुप्‍ता ने पुलिस लाइनों में विशेष टीकाकरण मुहिम चलाने की अपील की है। उन्‍होंने कहा कि मास्‍क न पहनने वाले 90,360 लोगों के चालान कर कोविड टेस्‍ट किए गए। स्‍वास्‍थ्‍य एवं मेडिकल सलाहकार डॉक्‍टर केके तलवार ने सुझाव दिया कि कुछ निजी अस्‍पतालों में कोविड के अलावा अन्‍य मरीजों के इलाज को कुछ हफ्तों के लिए स्‍थगित किया जाए।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,878FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
www.classicshop.club

Latest Articles