हिमाचल ब्रेकिंग, शिमला: कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। हिमाचल के पड़ोसी राज्य पंजाब में कई जगह कोरोना का नया स्ट्रेन भी पाया गया हैं। कहीं हिमाचल में इस स्ट्रेन की दस्तक तो नहीं हो गई है। इसकी जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के 525 सैंपल पुणे जांच के लिए भेजे हैं। यह सैंपल प्रदेश के पांच जिलों ऊनाए शिमलाए सोलनए सिरमौरए कांगड़ा में कोरोना पॉजिटिव लोगों के लिए हैं।
मेलों पर लगाई थी रोक व कार्यक्रमों में सीमित की थी संख्या
हर रोज कोरोना के नये मामले सामने आ रहे हैं। सार्वजनिक जगह बाजारों में लोग कोरोना के बचाव के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। इसे देखते हुए सरकार ने मेलों पर रोक लगा दी थी और राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक और साहित्य व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लोगों की संख्या सीमित कर दी थी। इसके बावजूद कोरोना के मामले आ रहे हैं, जिससे सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ गई है।
26 सौ के करीब पहुंच चुकी सक्रिय केसों की संख्या
हिमाचल में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 2600 पहुंच चुकी है। वहीं, 1025 लोग अब तक कोरोना से जान गंवा बैठे हैं। सबसे ज्यादा केस जिला उना में 603 हैं। इसके अलावा सोलन में 500 और सिरमौर में 250 के करीब कोरोना के केस आ चुके हैं।
नेशनल हेल्थ मिशन के निदेशक निपुण जिंदल का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल कालेजों के प्रधानाचार्य व सीएमओ को लगातार सैंपल बढ़ाने के निर्देश दिए है। हिमाचल में कहीं कोरोना का नया स्ट्रेन तो नहीं इसकी जांच के लिए पुणे सैंपल भेजे गए हैं। लोगों को कोरोना को लेकर ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। लोग लगातार मास्क पहनें और हाथ धोते रहें। इसके साथ सार्वजनिक जगहों पर ज्यादा संख्या में एकत्रित होने से बचें।