नई दिल्ली। कोरोना का खतरा पूरे देश पर मंडरा रहा है। इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने सख्त फैसला लिया। योगी सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में धारा 144 लागू कर दी है। पांच से ज्यादा लोगों के एक स्थान पर जुटने की मनाही है। बता दें कि यूपी में पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है। पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। प्रचार के दौरान भी पांच से ज्यादा लोग एक जगह एकत्रित नहीं हो सकेंगे।
प्रशासन को कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन करवाने के आदेश जारी किए गए हैं। अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार ने कहा है कि पंचायत चुनाव में कोरोना के पूरे प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करवाएं। कोरोना को लेकर जारी की गई हिदायतों का पालन न करने वालों पर सख्ती करने को कहा गया है। आदेशों में कहा गया है कि पंचायत चुनाव में प्रचार प्रसार के लिए पांच से ज्यादा लोगों की भीड़ इकट्ठी न हो।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ, कानपुर और गोरखपुर में अधिक सतर्कता बरतने को कहा है। उन्होंने कहा कि जिन जिलों में कोरोना के 100 से ज्यादा मामले हैं वहां खासी सावधानी बरती जाए। कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए संपर्क ट्रेसिंग का कार्य प्रभावशाली तरीके से किया जाए। पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने वाले लोगों की गहनता से जांच की जाए।
100 से ज्यादा लोगों के एकत्रित होने पर रोक
सीएम योगी आदित्यनाथ ने किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में 100 से ज्यादा लोगों के एकत्रित होने पर रोक लगाने को कहा है। उन्होंने सोमवार को कहा कि कोरोना के नए स्ट्रेन के संक्रमण की दर काफी ज्यादा है। इसलिए सावधानी बरतने की ज्यादा आवश्यकता है।