ऊना: हिमाचल प्रदेश में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। ऊना जिला के पुलिस थाना गगरेट के तहत आने वाले गांव जाडला कोयडी में 21 वर्षीय युवती की हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं हत्या के बाद शव को बोरे में डालकर मंदिर के पीछे दफना दिया गया। मंदिर के पुजारी पर ही हत्या का आरोप लगा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह है पूरा मामला
गांव जाडला कोयडी के एक मंदिर में नेहा पुत्री दिलबाग सिंह रोज माथा टेकने जाती थी। युवती तीन अप्रैल से लापता थी। परिजनों ने चार अप्रैल को गगरेट थाना में युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने शक के आधार पर मंदिर के पुजारी विकास दुबे को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने युवती की हत्या की बात कबूल कर ली। उसने युवती को रॉड से मौत के घाट उतारकर मंदिर के पीछे खेतों में दबा दिया था। बताया जा रहा है कि आरोपी चार साल से यहां रह रहा था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर जमीन को खोदकर शव बाहर निकाला।
एमकॉम कर रही थी नेहा
नेहा एमकॉम की छात्रा थी। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और युवती के मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर युवती की तलाश की। डीएसपी अम्ब सृष्टि पांडे ने बताया कि आरोपी ने गुनाह कबूल कर लिया है और उसकी निशानदेही पर पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि आरोपी ने युवती की हत्या क्यों की।
आरोपी के घर में परिजनों ने की तोड़फोड़
मामले से पर्दा उठने के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपी के घर पर हमला बोल दिया। इस दौरान लोगों ने आरोपी के घर में तोड़फोड़ की। इस दौरान लोगों ने पुलिस के साथ भी धक्कामुक्की की। परिजन आरोपी को उनके हवाले करने की जिद पर अड़े रहे। पुलिस ने जैसे-तैसे हालात पर काबू पाया। पुलिस का कहना है कि हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।