3 C
New York
Friday, November 22, 2024

हमीरपुर में लगातार बढ़ रहा संक्रमण, वीरवार को 69 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव

हिमाचल ब्रेकिंग, हमीरपुर। हमीरपुर में कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हमीरपुर जिला में वीरवार को 69 नए मामले सामने आए हैं। वीरवार को ​आरटी-पीसीआर टेस्ट में 45 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि बड़सर के गांव छपरोह में 11, हमीरपुर के निकटवर्ती गांव दड़ूही में 8, जोल सप्पड़ क्षेत्र के गांव कोहला पलासरी में 5, भोटा और लाहड़ कोटलू में 3-3, नडियाणा-सडियाणा, पनयाली और धनेटा में 2-2 लोग पाॅजीटिव निकले हैं। इनके अलावा गांव कोहडरा, हरसौर, गसौता, नालटी के गांव रोपा, परागपुर, भबरान, नादौन, ढांगू और मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में एक-एक पाॅजीटिव मामला सामने आया है।

इसके अलावा हमीरपुर जिला में वीरवार को रैपिड एंटीजन टेस्‍ट में 24 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि वीरवार को जिला में रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए कुल 190 सैंपल लिए गए, जिनमें से 24 पॉजीटिव निकले।

​डॉ.अर्चना सोनी ने बताया कि सुजानपुर के वार्ड नंबर 9 में 72 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक और 14 वर्षीय लड़की,मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में 34 और 55 वर्षीय दो महिलाएं तथा 59 वर्षीय व्यक्ति, गांव बारीं की 33 वर्षीय महिला और 38 वर्षीय व्यक्ति, हीरानगर हमीरपुर का 61 वर्षीय व्यक्ति और 54 वर्षीय महिला, पनयाली की 64 वर्षीय महिला और 39 वर्षीय व्यक्ति, बुधवीं के 53 और 65 वर्षीय दो व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं।

इसके अलावा बेहा का 55 वर्षीय व्यक्ति, मनसाई क्षेत्र के गांव सदोह का 80 वर्षीय बुजुर्ग, सपनेहड़ा का 78 वर्षीय बुजुर्ग, मोहीं का 54 वर्षीय व्यक्ति, गांव दैण का 63 वर्षीय व्यक्ति, भोटा दैण की 20 वर्षीय युवती, चौकी कनकरी का 74 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक, बरोटी की 61 वर्षीय महिला, बढेड़ा की 46 वर्षीय महिला, अप्पर हड़ेटा की 42 वर्षीय महिला और पनसाई की 58 वर्षीय महिला पॉजीटिव पाई गई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,878FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
www.classicshop.club

Latest Articles