शिमला। हिमाचल में सात राज्यों से आने वाले लोगों को कोविड रिपोर्ट साथ लाने की सलाह दी गई है। बसों के साथ-साथ ट्रेन व जहाज से आने वाले लोगों को आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट साथ लाने की सलाह दी गई है। हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन सेल की तरफ से जारी किए
आदेश के अनुसार भारी कोविड मामलों वाले राज्यों महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, गुजरात, राजस्थान और पंजाब से हिमाचल आने वाले पर्यटकों को आने से पहले 72 घंटे के अंदर आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट लाने की सलाह दी गई है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि रिपोर्ट सड़क के साथ हवाई जहाज और ट्रेन से आने वाले यात्रियों को भी लानी होगी। यात्रियों या पर्यटकों के आने पर किसी प्रकार की रोक नहीं रहेगी।
कौन चेक करेगा रिपोर्ट, इस बात का जिक्र ही नहीं
हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन सेल के आदेश में इस बात का जिक्र नहीं किया गया है कि आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट पर कौन चेक करेगा। दूसरी तरफ यह भी कहा गया है कि यात्रियों व सैलानियों के हिमाचल आने पर किसी प्रकार की रोक नहीं लगाई गई है। नेगेटिव रिपोर्ट लाने की सिर्फ सलाह दी गई है।
बैठक में लिया गया था यह फैसला
इससे पहले सरकार की तरफ से फैसला लिया गया था कि हैवी लोड वाले सात राज्यों के लोगों को आरटीपीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट साथ लाने की केवल सलाह दी है, अनिवार्य नहीं किया है। रिपोर्ट भी प्रदेश के नाकों पर चेक नहीं होगी, बल्कि होटल वाले खुद रिपोर्ट चेक करेंगे। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार इस सबंध में 16 अप्रैल को एडवाइजरी जारी करेगी।