हिमाचल ब्रेकिंग, शिमला। हिमाचल में लगातर बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए प्रदेश शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद कर दिया गया है। इसके साथ हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की स्नातक स्तर की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी हैं। बोर्ड और विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 17 मई तक स्थगित की गई हैं।
एक मई को होगी समीक्षा, फिर लिया जाएगा फैसला
हिमाचल प्रदेश सरकार ने बुधवार शाम उच्च स्तरीय बैठक की, जिसमें परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला लिया गया है। इसके बाद अब एक मई को कोरोना के मामलों को लेकर स्थिति को लेकर समीक्षा की जाएगी। समीक्षा करने के बाद बोर्ड व यूजी की परीक्षाओं को आगामी फैसला लिया जाएगा। अगर प्रदेश कोरोना के मामलों में कमी आती है तो 18 मई से फिर से परीक्षाएं शुरू करवाई जाएंगी।
10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स दे चुके हैं एक-एक विषय की परीक्षा
13 अप्रैल को 10वीं की हिंदी और 12वीं की अंग्रेजी विषय की परीक्षा स्कूल शिक्षा बोर्ड ले चुका है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्याालय की परीक्षाएं 17 अप्रैल से शुरू होनी थी।
केंद्र सरकार ने भी सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षाओ को रद कर दिया है और 12 की परीक्षा को स्थगित कर दिया है। हिमाचल में सीबीएसई की दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले करीब 15 हजार विद्यार्थियों की परीक्षाएं रद्द हुई हैं। सीबीएसई बोर्ड के तहत 12वीं लगभग 9 हजार परीक्षा के लिए अब एक जून तक इंतजार करना होगा।