हमीरपुर। हमीरपुर जिला में शुक्रवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट में 49 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि शुक्रवार को जिला में रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए कुल 429 सैंपल लिए गए, जिनमें से 49 पॉजिटिव निकले।
मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में 9 लोगों, वार्ड नंबर 1 हमीरपुर, एनआईटी हमीरपुर और भोटा में 3-3 लोगों, कसवाड़ क्षेत्र के गांव खैरी, कनोह, सुधियाल क्षेत्र के गांव पुखरानी में 2-2 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
सुजानपुर के वार्ड नंबर 1, चमियाणा, धमरोल, बलेटा खुर्द, हथोल क्षेत्र के गांव बिड़ू, बंटेरा, अकराना, नालटी के गांव पलसन, बेला, हड़ेटा, ग्वालपत्थर, बेहा, टाउन भराड़ी क्षेत्र के गांव भोला, कुधार, बर्नी, लोहारली, बिहड़ू, हिमगिरी, वार्ड नंबर 9 हमीरपुर, दुलेड़ा, अणु खुर्द, कैहडरू और लोहाखर में एक-एक पाॅजीटिव मामला सामने आया है। इनके अलावा कांगू और हमीरपुर में कार्यरत एक-एक व्यक्ति भी पाॅजीटिव पाया गया है।
मुख्यमंत्री 18 को हमीरपुर में करेंगे कोरोना के हालात की समीक्षा
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 18 अप्रैल को हमीरपुर का दौरा करके जिला में कोरोना के हालात की समीक्षा करेंगे। हमीरपुर की उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने बताया कि प्रवास कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 18 अप्रैल को दोपहर बाद ऊना से हमीरपुर पहुंचेंगे। हमीरपुर पहुंचते ही वह बचत भवन में जिला के प्रशासनिक और विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करके ताजा हालात की समीक्षा करेंगे। 19 अप्रैल को सुबह लगभग साढे नौ बजे मुख्यमंत्री शिमला लौट जाएंगे।