सोलन। नेट बैंकिंग के रिचार्ज करने से पहले कई बार सोच लें। ऐसा न हो कि एक छोटा सा रिचार्ज करने के चक्कर में आपको लेने के देने पड़ जाएं। ऐसा ही सोलन के अर्की के रहने वाले व्यक्ति के साथ हुआ है। यहां एक व्यक्ति को नेट बैकिंग के जरिये 10 रुपये का रिचार्ज करना महंगा पड़ गया है। नेट बैंकिंग के जरिये जैसे की 10 रुपये का रिचार्ज किया तो खाते से साढ़े 7 लाख रुपये उड़ गए।
जानकारी के अनुसार 20 अप्रैल को उक्ति व्यक्ति को किसी का फोन आया कि उनकी सिम 24 घंटे में ब्लॉक हो जाएगी। शातिर ने पीड़ित को फोन पर 10 रुपये का रिचार्ज करने के लिए कहा। फोन आने के बाद उक्त व्यक्ति ने नेट बैंकिंग के जरिये जैसे ही 10 रुपये का रिचार्ज किया तो उनके खाते से 7 लाख 63 हजाुर 162 रुपये उड़ गए।
इसके बाद पीड़ित ने बैंक प्रबंधक और पुलिस के साथ मामले की शिकायत की। सोलन के एसपी सोलन अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। एसपी ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अंजान व्यक्ति के साथ ऑनलाइन लेन-देन से बचें।