नई दिल्ली। बदायूं में एक युवक ने अनुसूचित जाति की महिला से रेप की कोशिश की। जब महिला ने इस बात का विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और कपड़े फाड़ दिए। पुलिस को दिए बयान में क्षेत्र के एक गांव की महिला ने कहा कि दोपहर को वह घर पर आराम कर रही थी। घर का मुख्य दरवाजा खुला था। इस दौरान मौका पाकर आरोपी घर में घुस गया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। जब उसने इस बात का विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और कपड़े फाड़ दिए।
महिला से मारपीट के बाद जब वह बचाव के लिए चिलाई तो गांव वाले एकत्रित हो गए। आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। महिला ने कहा कि उसका पति बदायूं मजदूरी करने गया था। उसके काम से लौटने के बाद उसे इस मामले की जानकारी दी।
आरोप यह भी है कि जब महिला का पति आरोपी के घर शिकायत करने गया तो आरोपी और उसके परिवार ने उसके साथ भी मारपीट कर दी। इतना ही नहीं जब महिला पति के साथ थाने गई तो वहां से भी दोनों को भगा दिया गया। इस बारे में इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने कहा कि शिकायत मिला है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।